Suicide Lover : प्रेमिका से तंगाकर प्रेमी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, प्रेमिका सलाखों के अन्दर..

रीवा । प्रेमी ने प्रेमिका से तंगाकर फांसी लगाकर ईह लीला समाप्त कर ली। यह मामला रीवा के मनगवां गांव का है जहां एक युवक ने युवती की डिमांड से परेशान होकर आत्महत्या कर लिया। जिसकी सूचना पाकर मनगवां पुलिस मौके से पहुंच पंचनामा दर्ज कर पीएम उपरांत मृतक के शव को परिवार के लोगों को सौंप दिया।
यह भी पढ़े : Suicide : सैनिक ने हाथ पैर पर सुसाइड नोट लिख, कर ली जीवनलीला समाप्त !
उसके बाद पुलिस ने मौके पर मिले साक्ष्य एवं बयान के आधार पर महिला के विरुद्ध आत्महत्या करने के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। उक्त मामले में महिला को न्यायालय द्वारा दोषीकरार करते हुए जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़े : Singrauli Couple Suicide : प्रेम से बिछड़ने पर दो दाम्पत्य जोड़े ने अपनी जीवन लीला कर ली समाप्त।
प्रेमी ने क्यों की आत्महत्या ?
मनगवां पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मनगवां का कैलाश यादव पुत्र रामा यादव (37) उसी गांव में रहने वाली एक महिला से प्यार करता था। उक्त युवक से महिला ने प्यार करने के बाद लगातार पैसे की मांग करने लगी, जब युवक पैसा नहीं दे सका तो उसके विरुद्ध कोतवाली थाने में महिला ने बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज करा दी। जिसके बाद युवक जेल में रहा और जब वह जमानत पर रिहा हुआ तो महिला के साथ समझौता करना चाहा, लेकिन महिला की डिमांड दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही थी। जिससे तंग आकर कैलाश ने बुधवार को अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
यह भी पढ़े : Suicide : एक परिवार ने खाया जहर, बच्चे समेत पति-पत्नी की मौत
काल रिकार्डिंग के आधार पर महिला की गिरफ्तारी
रीवा के मनगवां थाना प्रभारी जेपी पटेल ने घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि युवक को महिला लगातार परेशान कर रही थी। जिससे प्रताड़ित होकर उसने यह आत्मघाती कदम तब उठाया जब वह न्यायालय से महिला द्वारा दर्ज कराए गए बलात्कार के मामले की पेशी कर घर वापस लौटा था। मृतक के मोबाइल में महिला की काल रिकार्डिंग और परिवार जनों के बयान के आधार पर महिला के विरुद्ध आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।