सरकारी योजनासिंगरौली

सिंगरौली में लाडली बहनो का LPG Gas cylinder 450 रूपये में होगा रिफिल

सिंगरौली। सिंगरौली जिले में लाड़ली बहनों का गैस सिलेण्डर 450 रूपये (LPG Gas cylinder Rs 450) में होगा रिफिल होगा। सिंगरौली कलेक्टर अरूण परमार ने बताया कि जिले मे पंजीकृत ऐसी लाडली बहने जिनके स्वयं के नाम से घरेलू गैस कनेक्शन 14.2 कि. ग्रा. का है एवं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के समस्त एलपीजी गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं को 1 सितम्बर 2023 से गैस सिलेण्डर रिफिल 450 रूपये में उपलब्ध कराया जाना है।

यह भी पढ़ें : 450 रुपये में LPG सिलेंडर पाने के लिए ऐसे करें आवेदन

उन्होंने बताया की गैस सिलेण्डर रिफिल 450 रूपये में करवाने के लिए मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत पंजीकृत लाड़ली बहने, जिनके स्वयं के नाम से घरेलू गैस कनेक्शन है ऐसी महिलाओं का पंजीयन लाडली बहना योजना के पोर्टल पर कराया जाना है।

Ladli Behna Cylinder Refilling Yojana MP

योजना का नामएमपी सिलिंंडर रिफिलिंग योजना 
राज्यमध्यप्रदेश 
शुरू किया गयाश्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा 
विभागमहिला एवं बाल विकास विभाग
कैटेगरीMP Government Schemes 
लाभार्थीप्रदेश की लाडली बहना उज्‍जवला योजना की हितग्राही महिलाएं
आर्थिक लाभ450 रुपये में सिलेंडर प्राप्‍त होगा।
पात्रताजिनके पास पहले से गैस कनेक्‍शन हो।
एमपी सिलिंंडर रिफिलिंग योजना आधिकारिक वेबसाइटhttps://cmladlibahna.mp.gov.in/

ऐसी बहने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की लाभार्थी हो सकती है। इस संबंध संदर्भ हेतु शासन से जारी किये गये आदेशो , निर्देशों के अनुसार पंजीयन की सुचारू व्यवस्था हेतु अविलंब कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाये।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ 10 जून से पात्र बहनों के खाते में अंतरित किया जाएगा।

कलेक्टर द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत,आयुक्त, नगर पालिक निगम सिंगरौली, अनुविभागीय अधिकारी सिंगरौली, देवसर एवं चितरंगी ,जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग ,मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पंचायत सरई एवं बरगवा ,जिला नोडल अधिकारी, ऑयल वितरण कम्पनी को निर्देश दिये गये है कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के पोर्टल पर पंजीयन का कार्य उन सभी केन्द्रो से कराया जाना तत्काल प्रारंभ कराये जहां मुख्यमंत्री
लाडली बहना योजना का पंजीयन होता है। पंजीयन हेतु लाभार्थियो को ये जानकारी देनी होगी।

Madhya Pradesh : 450 रुपये में LPG सिलेंडर पाने के लिए ऐसे करें आवेदन

कलेक्टर ने बताया कि लाडली बहना योजना का पंजीयन आई.डी., ओटीपी हेतु हितग्राही के समग्र एवं बैक खाते मे लिंक मोबाईल नम्बर, गैस कनेक्शन की कंज्यूमर आई.डी. एलपीजी 17 अंको कि कलेक्शन कनेक्शन आई डी देनी होगी। लाडली बहनो के अतिरिक्त अन्य प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के हितग्राहियो के पंजीयन की व्यवस्था ऑयल कम्पनी शासन स्तर से भी की जाएगी।पंजीयन के समय नाम व जन्मतिथि का मिलान आधार समग्र व गैस कनेक्शन में होना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें : लाडली बहनों को मिलेंगे ₹1250 प्रति माह और आवास 

ऑनलाईन पोर्टल पर पंजीयन करने हेतु शासन स्तर से जारी गाईडलाईन की स्लाईड के तहत पंजीयन के समय संबंधित हितग्राही से निर्धारित प्रारूप में पंजीयन फार्म अवश्य भरवा कर तत्समय पोर्टल पर पंजीयन करे तथा पंजीयन आई डी सहित पावती भी अनिवार्य रूप हितग्राही को उपलंब्ध कराये। उन्होंने बताया कि पंजीयन होने के उपरांत दिनांक 1 सितम्बर से रिफिल कराने वाली पात्र महिलाओं को शासन स्तर से अंतर की राशि का भुगतान उनके आधार से लिंक बैक खाते मे किया जायेगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!