मध्यप्रदेश

बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सिंगरौली कलेक्टर ने प्राइवेट चिकित्सको को दिये निर्देश।

सिंगरौली।।पंजीकृत क्लीनिको मे सर्दी जुखाम, बुखार के साथ साथ कोरोना वायरस के लक्षण दिखने वाले मरीजो को फीवर क्लीनिको मे कोरोना जॉच कराने हेतु प्रेरित करे। ताकि जो व्यक्ति जॉच के दौरान संक्रमित मिले वो अपने आस पास के लोगों को संक्रमित न कर पाए साथ ही उन्हे समय पर उचित उपचार दिया जा सके।

उक्त निर्देश जिले मे बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के प्रभाव को मद्देनजर कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने जिले के पंजीकृत क्लीनिको के चिकित्सको को दिये है। 

कलेक्टर ने कहा कि जिले मे 13 फीवर क्लीनिक संचालित है जिसमे सेट्रल हास्पिटल सिंगरौली, सएचसी बैरदह, सीएचसी चितरंगी, सएचसी देवसर, सीएचसी खुटार, सीएचसी मोरवा, सीएचसी निवास, सीएचसी सरई, पुराना जिला चिकित्सालय बैढ़न, एनएसी जयंत, एनटीपीसी विन्ध्यनगर, ट्रामा सेटर बैढन अर्बन सीएचसी मे प्रति दिन जॉच की जा रही है।

उन्होने कहा कि आने वाले मरीजो को उनके नजदीकी फीवर क्लीनिको मे जॉच के लिए भेजे जिससे समय पर उनका उपचार किया जा सके।

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Back to top button