मध्यप्रदेश

खुरई विधानसभा क्षेत्र के 36 ग्रामों में 27 करोड़ की नलजल योजनाओं को मिली स्वीकृति

  • खुरई विधानसभा क्षेत्र के 36 ग्रामों में 27 करोड़ की नलजल योजनाओं को मिली स्वीकृति
  • मंत्री भूपेन्द्र सिंह के प्रयासों से क्षेत्र को मिली यह सौगात

सागर(सौरभ जैन)।।मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह के प्रयासों से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने खुरई विधानसभा क्षेत्र के 36 ग्रामों में लगभग 27 करोड़ रूपए लागत की नलजल योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की है।

मंत्री भूपेन्द्र सिंह की पहल पर खुरई जनपद क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम शब्दा, नगदा, बूधोन, भीलोन, निर्तला मझेरा, नारधा, सतनाई, करैयागूजर, गंभीरिया बुर्जुग, तथा मालथौन जनपद क्षेत्र अर्न्तगत ग्राम खैराई, हड़ुआ, बमनोरा, गीधा, अमारीरमगढ़ा, बेसरा, ललोई, दरी, सेमराकाछी, सीपुरखास, बिसराहा, रजवांस, पिठोरिया, मांदरी, उजनेट, पिथौली, कोलुआ अमरसा, बम्होरीहुड्डा, परसोन, अटाटीला, सागौनी, रोंड़ा, सेमरालोधी, मड़ावनपायक, मड़ैयामाफी, अटाकरर्नेलगढ़ में नलजल योजनाओं की स्वीकृति प्रदान हुई है। जिनकी कुल लागत 26.87 करोड़ रूपए है।


पढिए : भारत के बेहतरीन TRAIN ROUTE, मंज़िल से भी ज्यादा खूबसूरत रास्ते !


विज्ञापन 

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Back to top button