मध्यप्रदेश

CM Helpline : दोषी 16 अधिकारी और कर्मचारियों के विरुद्ध हुई कार्यवाही।

CM Helpline : समाधान ऑनलाइन में कार्य में विलंब करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों के विरुद्ध निलंबन या वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही की गई।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि समाधान ऑनलाइन और सीएम हेल्प लाइन के माध्यम से जनता के कल्याण से जुड़े कार्यों को तत्परता और प्राथमिकता से पूरा किया जाए। लंबित आवेदनों के निराकरण के लिए जिला स्तर पर सतत् समीक्षा भी की जाए। जनता को आवश्यक सेवाएँ देने में विलंब के दोषी लोगों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। विलंब के दोषियों पर नाराज होते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में देरी करने और हितग्राहियों को देर से राशि दिलवाने के दोषी शासकीय सेवकों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।

इन अधिकारी और कर्मचारियों के विरुद्ध हुई कार्यवाही

जिला

अधिकारी

की गई कार्यवाही

धार

1-      लिपिक एवं खरीदी प्रभारी

2-      तत्कालीन प्रशासक

3-      तत्कालीन सहायक प्रशासक

सेवा से पृथक किया गया, जेल में निरूद्ध है।

विभागीय जाँच और वेतन वृद्धि गई।

विभागीय जाँच और वेतन वृद्धि गई।

जबलपुर

ज्ञान गंगा महाविद्यालय प्रबंधन

कारण बताओ नोटिस

इंदौर

1-      एसडीओपी

2-      टीआई

हटाने के निर्देश

हटाने के निर्देश

बालाघाट

1-सीओ जनपद पंचायत, वारासिवनी कर्मकार मंडल

2-शाखा प्रभारी, कर्मकार मंडल

3-कम्प्यूटर आपरेटर ,कर्मकार मंडल

अनुशासनात्मक कार्यवाही एवं वेतन वृद्धि रोकी गई।

निलंबन

सेवा समाप्त

अशोक नगर

1-      कार्यपालन यंत्री लो.स्वा. यांत्रिकी

2-      सहायक यंत्री लो.स्वा. यांत्रिकी

कारण बताओ नोटिस

निलंबन

शिवपुरी

1-      प्रभारी राजस्व निरीक्षक

2-      तत्कालीन प्रवाचक

3-      तत्कालीन तहसीलदार

निलंबन

निलंबन

अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश

खण्डवा

1-      पटवारी

विभागीय जाँच

मंदसौर

1-      ब्लाक मेडिकल ऑफिसर

2-      सीएमओ

निलंबन

एक वेतन वृद्धि रोकने के आदेश

श्रेष्ठ कार्य करने वाले विभागों, जिलों और अधिकारियों को बधाई

CM चौहान ने जनता के प्रकरणों का निराकरण करने वाले श्रेष्ठ कार्य वाले जिलों और विभागों को बधाई दी। इनमें छिंदवाड़ा, सिवनी, राजगढ़, छतरपुर और इंदौर जिले शामिल हैं। श्रेष्ठ कार्य करने वाले विभागों में सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण, नगरीय विकास एवं आवास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, वाणिज्यिककर और गृह विभाग शामिल हैं।

CM चौहान ने विभिन्न विभाग के पाँच श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों को भी जन-कल्याण के कार्यों को गंभीरता से निराकृत करने के लिए बधाई दी। इनमें आनंद सिंह परिहार उप निरीक्षक गृह विभाग छतरपुर, श्री रुपेश खंडेलवाल कनिष्ठ अभियंता ऊर्जा विभाग उज्जैन, श्री शालिग राम मिश्रा मुख्य कार्यपालन अधिकारी सामाजिक न्याय विभाग सागर, श्री राम प्रसाद सिंह सेंगर सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्योपुर और श्री आकाश बुदे अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण राजगढ़ शामिल हैं।

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Back to top button