मध्यप्रदेशहिन्दी न्यूज

शराब का अवैध परिवहन करते पकड़ा गया वर्दीधारी, SP ने किया निलंबित।

जबलपुर।।जिनके हिस्से था अपराध रोकना उनका अपराधी बनकर थाने में खड़ा होना यक़ीनन  चिंताजनक बात है। जी हां मध्यप्रदेश के कटनी जिले में अवैध शराब की सप्लाई करते पुलिस वाले को पुलिस ने ही गिरफ्तार किया है।

घटना कटनी जिले के बहोरीबंद थाने का है जहां एक ब्लेक कार में 90000 रू का 162 लीटर देशी शराब अवैध रूप से परिवहन करते पकड़ा गया।

चालक योगेश कुमार पिता मुन्ना साहू उम्र 22साल निवासी मोहल्ला कटंगी हाल पता म.न.ई 66 विजयनगर जिला जबलपुर, आर.135मनोज असैया पिता मोतीलाल असैया उम्र 35 साल निवासी पुलिस क्वाटर फूटाताल थाना कोतवाली जिला जबलपुर, आर.1627 रामनरेश तिवारी पिता रघुनाथ तिवारी उम्र 55 साल निवासी पुलिस लाईन थाना कोतवाली जबलपुर गिरफ्तार किए गए।

यह भी पढे : इन बॉलीवुड सितारों को इंटरनेट पर सर्च करना क्यों है खतरनाक ?

ज्ञात हो कि,गिरफ्तार आरक्षक 135 मनोज असैया थाना कोतवाली जिला जबलपुर 08 दिन 25-09-2020 से कोरेण्टाइन था एवं आरक्षक 1627 रामनरेश तिवारी दिनांक 29-09 – 2020 से थाना कोतवाली जबलपुर से अनुपस्थित था।


इस मामले के संबंध में “उर्जांचल टाईगर” के ब्यूरो को फोन पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार

पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा तत्काल संज्ञान मे लेते हुये दोनों आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।


 

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in More »

Leave a Reply

Back to top button