मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश : प्रति गाय सरकारी बजट 20 रुपए से घटकर 1 रुपए 60 पैसे हुआ,काऊ सेस लगाने पर विचार

मध्य प्रदेश सरकार की नवगठित गौ कैबिनेट की पहली बैठक रविवार हुई।मुख्यमंत्री चौहान अपने निवास पर ऑनलाइन बैठक की अध्यक्षता करते हुए भगवान कृष्ण और गायों को समर्पित गोपाष्टमी के पर्व पर बैठक में शामिल लोगों को शुभकामनाएं दीं।

ज्ञात हो की मुख्यमंत्री ने गत बुधवार को मध्य प्रदेश में गौ वंश की सुरक्षा एवं संवर्धन के लिये एक अलग कैबिनेट स्थापित करने की घोषणा की थी।

उन्होंने बताया कि गायों के लिये स्थापित यह देश का पहला निकाय है। इसमें प्रदेश के पशुपालन, वन, पंचायत और ग्रामीण विकास, राजस्व, गृह और किसान कल्याण विभाग के मंत्री शामिल किये गये हैं।

शिवराज सरकार ने प्रति गाय बजट में 90 फीसदी कटौती की। 

प्रदेश में करीब 1500 गौ-शालाएं हैं, जिनमें 1.80 लाख गायों को रखा गया है। पिछली कमलनाथ सरकार ने बजट में प्रति गाय 20 रुपए का आवंटन किया था। पिछले वित्तीय वर्ष में पशुपालन विभाग का बजट 132 करोड़ रुपए रखा था, जबकि 2020-21 में तो यह सीधे 11 करोड़ रुपए हो गया, यानी लगभग 90 फीसदी की कटौती कर दी गई।शिवराज सरकार में प्रति गाय सरकारी बजट 20 रुपए से घटकर 1 रुपए 60 पैसे हो गई।

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in More »

Leave a Reply

Back to top button