मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश में अब वॉट्सऐप पर मिलेगा जाति प्रमाण पत्र

मध्यप्रदेश सरकार भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मना रही है। आज के दिन प्रदेश की 8 करोड़ जनता को सुशासन की सौगात मिली है। अभी तक CM हेल्पलाइन 181 केवल शिकायतें दर्ज करने का काम करती थी। आज से 181 पर आधार नंबर से जाति प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र वॉट्सऐप whatsApp पर मिलेगा।

यह भी पढ़ें :Atal Bihari Vajpayee : मैं पत्रकार होना चाहता था, बन गया प्रधानमंत्री

MP में अब वॉट्सऐप मिलेगा जाति प्रमाण पत्र

अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने CM सिटीजन केयर योजना की शुरुआत की है। होशंगाबाद के बाबई में CM शिवराज ने योजना शुरू करते हुए कहा,

‘ये योजना लाखों छात्र-छात्राओं एवं युवाओं के लिए वरदान साबित होगी, जो प्रतिदिन इन सेवाओं के लिए हजारों की संख्या में आवेदन देते हैं। एक फोन कॉल पर अपने नागरिकों को सेवाएं प्रदान करने वाला मध्यप्रदेश, देश का पहला राज्य बन गया है।

CM शिवराज ने कहा कि ‘मात्र आधार कार्ड की जानकारी देकर अब नागरिक मात्र एक दिन में प्रमाण-पत्र घर बैठे whatsApp के माध्यम से हासिल कर सकते हैं। आज से हम इस योजना को दो सर्वाधिक जन उपयोगी सेवाएं- आय प्रमाण-पत्र एवं मूल निवासी प्रमाण-पत्र के जरिए प्रारंभ कर रहे हैं।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘अब सुशासन की दृष्टि से क्रांतिकारी पहल करते हुए आज अटलजी के जन्मदिवस पर पीएम मोदी की उपस्थिति में सीएम सिटीजन केयर योजना का शुभारंभ किया जा रहा है।

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Back to top button