मध्यप्रदेश

CM शिवराज अधिकारियों से बाेले, रेत से पैसा निकालने की कोशिश की तो छाेडूंगा नहीं

CM शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्‍टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में अफसरों से कहा कि रेत से पैसा निकालने की कोशिश की तो छोडूंगा नहीं। वैध कांट्रेक्टर्स को प्रोटेक्ट करें। क्योंकि वे राजस्व देते हैं। उन्होंने कहा कि वैध कांट्रेक्टर परेशान न हों, यह जिम्मेदारी कलेक्टर व पुलिस अधीक्षकों की है। ऐसी शिकायतें मिल रही हैं कि रेल का अवैध कारोबार करने वाले वैध कांट्रेक्टर्स को परेशान करते हैं। इसके लिए पैसा भी बटता है।

मुख्यमंत्री ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि रेत के काले धंधे को पूरी तरह से खत्म करना है।

दरअसल, मुख्यमंत्री को बताया गया कि प्रदेश में अवैध रेत परिवहन के मामले में कार्रवाई करते हुए वाहन जब्त किए गए हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि केवल वाहन जब्त करने के अवैध परिवहन बंद नहीं होगा, वाहनों को राजसात किया जाए।

परफॉर्म करने वाला अधिकारी ही टिकेगा।

सीएम ने कहा कि मेरा किसी से राग-द्वेष नहीं है। प्रदेश को हमें बहुत आगे ले जाना है। परफॉर्म करने वाला अधिकारी ही टिकेगा। मुख्यमंत्री ने सीधे तौर पर कलेक्टर- पुलिस अधीक्षक, कमिश्नर और आईजी को यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहरो में विकास चाहिए। हम अंधी गलियों में नहीं चलेंगे। हर जिले का सालाना प्लान तैयार करें।

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Back to top button