मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश : वैक्सीन ट्रायल में फर्जीवाड़ा,धोखे से लगाया वैक्सीन,बीमार पड़े तो पूछा तक नहीं

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित पीपुल्स अस्पताल पर वैक्सीन ट्रायल में फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगा है। आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने लोगों को बगैर जानकारी दिए ही वैक्सीन का ट्रायल किया और जब लोग बीमार पड़े तो उन्होंने सुध तक नहीं ली।

जानकारी के मुताबिक, ट्रायल में शामिल लोगों का आरोप है कि पीपुल्स अस्पताल ने झूठ बोलकर भोपाल की बस्तियों से लोगों को लाकर बगैर जानकारी दिए टीका लगा दिया और 600 से अधिक लोगों पर वैक्सीन का ट्रायल कर लिया। जब बाद में इनमें से कुछ लोग बीमार पड़ गए तो उन्हें पूछा तक नहीं गया। लोगों ने कहा कि, हमें टीका लगाने के बाद 750 रुपए भी दिए गए और घर भेज दिया गया। हालांकि हॉस्पिटल प्रबंधन ने झूठ बोलकर टीके का ट्रायल किए जाने की बात से इनकार किया है।

Illustrative vial of coronavirus vaccine

सामाजिक कार्यकर्ता रचना ढींगरा ने यह आरोप लगाते हुए कहा कि, भोपाल के विदिशा रोड स्थित शंकर नगर में रहने वाले हरि सिंह घर में अकेले कमाने वाले हैं। हरि सिंह ने बताया है कि 7 दिसंबर को उन्हें पीपुल्स अस्पताल ले जाया गया था। उन्हें बताया गया कि उनकी कुछ जांच होगी और 750 रुपए भी मिलेगा। उसके बाद एक टीका लगेगा। इससे शरीर का खून साफ हो जाएगा और कई दूसरी बीमारियां भी ठीक हो जाएंगी। हरि सिंह से एक कागज पर नाम लिखवाया और फिर उन्हें टीका लगा दिया गया।

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in More »
Back to top button