मध्यप्रदेश

इकलौते बेटे की दहशत में छह महीने से घर से भागे-भागे फिर रहे हैं बुजुर्ग दंपती

बहुत मन्नतों से चार बेटियों के बाद इकलौता बेटा हुआ था। बेटे को बड़े लाड़-प्यार से पाला था। सोचा था कि बुढ़ापे की बेटा सहारे की लाठी बनेगा लेकिन वह बुढ़ापे में लाठी बरसा रहा है। बेटे की ज्यादती से दहशत में छह महीने से घर से भागे-भागे फिर रहे हैं बुजुर्ग दंपती। मझगवां थाने में शिकायत करने पर पुलिस भी हम लोग का दर्द नहीं सुन रहा। पुलिस का कहना है कि वह तो हमारा मुखबिर है। उस पर कैसे कार्रवाई कर दें। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में पहुंचे एक बुजुर्ग दंपती ने इकलौते बेटे की ज्यादती से बचाने की गुहार लगाते हुए यह बात कही।

क्या है पूरा मामला 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गिरदुहा थाना मझगवां निवासी 60 वर्षीय सोहनलाल काछी और उनकी पत्नी शशि बाई काछी मंगलवार को एसपी की जनसुनवाई में पहुंची थी। शिकायत कर बताया कि उनकी चार बेटियों की शादी हो चुकी है। इकलौता बेटा संजू उर्फ संजीव कुमार आपराधिक प्रवृत्ति का है। उसके खिलाफ मझगवां, सिहोरा, शहडोल, मंडला व जबलपुर में कई प्रकरण दर्ज हैं। 11 जून 2020 को बेटे ने हम दोनों पर लाठी से जानलेवा वार किया। किसी तरह दोनों ने भाग कर अपनी जान बचाई। शिकायत पर पुलिस ने मामूली धाराएं लगाई और गिरफ्तार कर थाने से ही छोड़ दिया गया।

दंपती ने बताया कि इकलौते बेटे की दहशत के चलते वह छह महीने से इधर-उधर भटक रहे हैं। वह धारदार हथियार लेकर जान से मारने के लिए उन्हें खोजता रहता है। यहां तक कि पीएम योजना के अंतर्गत घर बनाने के लिए रखा आठ हजार ईट, सीमेंट, सरिया तक उसने बेच डाला। सात नवंबर को वह गिरफ्तार भी हुआ। 22 को मझगवां थाने में उलटे उनके खिलाफ ही एफआईआर दर्ज करा दी। मामले में एएसपी शिवेश सिंह बघेल ने बताया कि पूर्व में भी ये प्रकरण सामने आया था। पिता-पुत्र के बीच का प्रकरण है। मामले में मझगवां थाने को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in More »
Back to top button