मध्यप्रदेश

जमीन पर कब्जे से परेशान रिटायर्ड फ़ौजी ने पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा में अवैध अतिक्रमण को लेकर मुहिम चला हुआ। वहीं प्रदेश के रीवा से एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है, जहां ज़मीन पर कब्जे से परेशान सेना के एक रिटायर्ड जवान ने खुद को जिंदा जला कर आत्मदाह की कोशिश की है।


इस ख़बर में क्या है ?

  • यह कोई पहला मामला नहीं है।

  • कौन है आत्मदाह का प्रयास करने वाला 

  • क्यों किया आत्मदाह का प्रयास

  • जानकारी


यह कोई पहला मामला नहीं है।

यह घटना रीवा के कलेक्टरेट परिसर में घटित हुई है। रिटायर्ड फौजी ने खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया और आग लगाने का प्रयास करने लगा।गनीमत यह रही कि आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया। मध्यप्रदेश का यह कोई पहला मामला नहीं है। कुछ दिन पहले  ग्वालियर में CM शिवराज सिंह चौहान की सभा में एक व्यक्ति ने अपनी ज़मीन पर भूमाफिया का कब्ज़ा होने से नाउम्मीद होकर आत्मदाह का प्रयास किया था। 

कौन है आत्मदाह का प्रयास करने वाला

रीवा के कलेक्टरेट परिसर में आत्मदाह का प्रयास करने वाले केदारनाथ पटेल भारतीय सेना के रिटायर्ड फ़ौजी हैं। रिटायर्ड फ़ौजी गुढ़ के करौंदी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। उन्होने लगभग दस साल पहले 2011 में एक एकड़ जमीन खरीदी थी। केदारनाथ का कहना है कि उनकी जमीन पर गांव के ही एक दबंग राजू पटेल ने  कब्जा कर लिया है।

क्यों किया आत्मदाह का प्रयास

रिटायर्ड फ़ौजी ने इसकी शिकायत स्थानीय थाने में की, जब वहां उनकी सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में DSP वीपी सिंह को  अपनी समस्या बताई। केदारनाथ का कहना है कि वहां उनकी शिकायत का समाधान तो दूर उलटे उनके साथ सही से व्यवहार तक नहीं किया गया। अंत में जब न्याया की उम्मीद लिए रिटायर्ड फ़ौजी कलेक्ट्रेट पहुंचे तो वहां भी उन्हें कलेक्टर से मिलने नहीं दिया गया,दुखी और ना उम्मीद होकर रिटायर्ड फ़ौजी ने आत्मदाह करने करने का प्रयास किया।

जानकारी

कलेक्ट्रेट परिसर में रिटायर्ड फ़ौजी ने जब आत्मदाह करने का प्रयास के बाद रीवा कलेक्टर इलैया राजा टी ने इस पूरे मामले की जांच के निर्देश दे दिए हैं।


मैंने सेना के पूर्व जवान के साथ अभद्रता नहीं की है। मामले की जांच व शिकायत के लिए उसे राजस्व विभाग जाने की नसीहत दी थी।

वीपी सिंह, DSP हेडक्वार्टर, रीवा


 

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in More »
Back to top button