मध्यप्रदेश

सांसद को मिठाई के डब्बे में नकदी रखकर रिश्वत देने पहुंचे वन अधिकारी पर हुआ मुकदमा दर्ज।

मध्यप्रदेश के सीधी जिले की सांसद रीति पाठक को रिश्वत देने का प्रयास करने वाले वन आधिकारी SDO पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वन विभाग के अधिकारी द्वारा सांसद का फर्जी लेटरपैड लगाकर पद हथियाने का प्रयास किया गया थ।

प्राप्त जानकारी मुताबिक वन मंडल अधिकारी SDO एसपी सिंह गहरवार लघु वनोपज अध्यक्ष बनना चाहता था। इस पद के लिए सीधी सांसद रीति पाठक के फर्जी लेटर पैड का उपयोग किया गया।जिसमें सांसद के द्वारा एसपी सिंह गहरवार को लघु वनोपज का अध्यक्ष बनाये जाने की अनुशंसा की गई है।

वन विभाग के सचिव द्वारा जब सांसद रीति पाठक को फोन पर उनके पत्र का जिक्र किया गया, तब सांसद ने पत्र को ख़ारिज करते हुए कहा कि उनके द्वारा कोई पत्र जारी नहीं किया गया है। सांसद द्वारा प्रमुख सचिव कार्यालय से पत्र की प्रति मांगी गई। जिसके बाद फर्जीवाड़े भंडाफोड़ हुआ। सांसद द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान को भी इस मामले से अवगत कराया गया है।

मिठाई के डब्बे में नकदी रखकर रिश्वत देने का प्रयास 

फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद अधिकारी द्वारा सांसद को रिश्वत देने की कोशिश की गई। सांसद के घर वन अधिकारी एसपी सिंह पहुंचा और मिठाई के डिब्बे के साथ रिश्वत के तौर पर नकद रख कर देने का असफल प्रयास किया गया। इसके बाद सांसद द्वारा निज सचिव हीरालाल यादव के माध्यम से कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in More »
Back to top button