मध्यप्रदेश
Madhya Praesh News : अहमदाबाद से जम्मू तवी जा रही सर्वोदय एक्सप्रेस के एसी कोच में लगी आग

Madhya Praesh News : अहमदाबाद से जम्मू तवी जा रही सर्वोदय एक्सप्रेस के एसी कोच में शनिवार रात आग लग गई। हादसा नागदा जंक्शन और कोटा के बीच हुआ। मौके पर मौजूद यात्रियों व लोगों की मदद से रेलकर्मियों ने अग्निशामक यंत्रों से आग को बुझाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। आग में किसी यात्री या सामान को नुकसान नहीं पहुंचा है।
जानकारी के अनुसार शनिवार रात ट्रेन के थर्ड एसी कोच B-2 के पहिए के पास आग लग गई। यह खबर मिलते ही ट्रेन रास्ते में ही रुक गई। पहिए गर्म होने और आग लगने के कारण यात्री डर गए और सामान लेकर बाहर निकल गए। इस दौरान रेलकर्मियों ने अग्निशामक यंत्रों से आग को बुझाया।