कृषि मंत्री ने क्या विधानसभा में भांग खा कर दिया था जवाब -जीतू पटवारी

भोपाल। विधानसभा में भाजपा सरकार में कृषि मंत्री कमल पटेल ने 21 सितंबर को स्वीकार करते हुए कहा था,कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में 26 लाख 97 हजार किसानों का कर्ज माफ हुआ। सदन में दिए इस लिखित जवाब के बाद बीजेपी की शिवराज सरकार घिर गई है। अपने बचाव में मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि कमलनाथ और राहुल गांधी ने किसानों के मामले में झूठ बोलने के लिए माफी नहीं मागी तो वह उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे।
इस पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कृषि मंत्री पर पलटवार करते हुए कहा की”उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है या उनका अध्ययन ठीक नहीं है। कमल पटेल कहां थे, जब वो सदन में जवाब दे रहे थे कि कांग्रेस सरकार ने 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया तो या तो तब वो नशे में थे, या अब जब बोल रहे हैं । खुद अपनी एक बात पर वो कायम तो हों। ऐसा कृषि मंत्री कैसे प्रदेश के किसानों की रक्षा कर सकता है।
