
हनीट्रेप मामले में बदनामी झेल चुके STF के पूर्व डीजी एवं वर्तमान में मध्य प्रदेश पुलिस में स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा के घर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।जिसमें वो अपनी पत्नी को बहुत बुरी तरह से पीटते दिख रहे हैं। गृह मंत्रालय ने आदेश जारी करके शर्मा का तुरंत ट्रांसफर कर दिया है और उन्हें कामकाज से हटा दिया गया है।
1986 बैच के आईपीएस अधिकारी, श्री शर्मा ने कहा कि यह उनका निजी मामला था। “एक परिवार में लड़ाई के लिए कोई जगह नहीं है। मैं ऐसा क्यों करूंगा? ”।
वीडियो मप्र के स्पेशल डीजी का बताया जा रहा है, आपसे झगड़े के बाद अपनी पत्नी पर बहादुरी दिखा रहे हैं ! @NCWIndia @sharmarekha @Manekagandhibjp @NPDay @PoliceWaliPblic @ndtvindia @rohini_sgh @drnarottammisra @DGP_MP @ChouhanShivraj pic.twitter.com/9FpXpiZn3l
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) September 28, 2020
गृह मंत्री ने सनवददाताओ द्वारा इस मामले के संबंध में जब पूछा गया कि क्या कार्रवाई की जाएगी,तब श्री मिश्रा ने संवाददाताओं से कहा “अगर कोई शिकायत है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी,”
हनीट्रैप मामले में पुरुषोत्तम शर्मा को पद से हटा दिया था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इससे पहले STF के डीजी रहते हुए हनीट्रैप कांड के दौरान इनका नाम खूब उछला था। साथ ही प्रदेश से बाहर STF के एक प्लैट की चर्चा भी खूब हुई थी। तकरार यहां तक बढ़ गया था कि प्रदेश के डीजीपी और ये आमने-सामने आ गए थे। उसके बाद तत्कालीन कमलनाथ की सरकार ने पुरुषोत्तम शर्मा को पद से हटा दिया था।
