
रीवा। विधवा महिला के साथ गैंगरेप की शर्मनाक वारदात मध्यप्रदेश के रीवा में सामने आई है। बताया जा रहा है की विधवा महिला के साथ आधा दर्जन युवकों ने गैंगरेप किया है।पीड़िता का जिले के संजय गांधी अस्पताल में इलाज़ हो रहा है। मामला रीवा जिले के शाहपुर थाना के खटखरी चौकी का है।
पुलिस के मुताबिक अब तक पीड़िता का बयान नहीं लिया जा सका है, क्योंकि उसकी हालत बयान देने लायक नहीं है। परिजनों की शिकायत के आधार पर महिला थाने में केस दर्ज किया गया है। और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पीड़ित महिला के बेटे के अनुसार उसकी मां के साथ गैंगरेप की वारदात 30 सितंबर की रात हुई, जब उसके घर के पास ही अरुण ठाकुर और उसके पांच साथी शराब पी रहे थे। बेटे के मुताबिक दूसरे दिन उन्हीं लोगों ने बताया कि उसकी मां संजय गांधी अस्पताल में भर्ती हैं। बेटे के मुताबिक उन लोगों ने पुलिस में रिपोर्ट नहीं करने की धमकी भी दी थी। अस्पताल पहुंचने पता चला कि उसकी मां के साथ गैंगरेप हुआ है।
