सतना का वीर सपूत धर्मेन्द्र त्रिपाठी पुलवामा आतंकी हमले में शहीद,मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि।

सतना के पड़िया गांव के रहने वाले धर्मेन्द्र त्रिपाठी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले शहीद हो गए।CM शिवराज सिंह चौहान ने शहीद जवान धर्मेन्द्र त्रिपाठी की शहादत को सलाम करते हुए उनके परिवार को यह गहन दुःख सहन करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पंपोर के कांधीजल ब्रिज पर CRPF की 110 बटालियन और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान रोड ओपनिंग ड्यूटी (आरओपी) पर तैनात थे। उसी दौरान सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुए मुठभेड़ में दो जवान शहीद और पांच जवान घायल हुए। शहीद होने वाले दो जवानों में से एक सतना के रहने वाले वीर सपूत धर्मेन्द्र त्रिपाठी थे।
मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी है। अपने शोक संदेश में CM ने ट्वीट में लिखा-
पुलवामा में आतंकियों के कायराना हमले में शहीद हुए मध्य प्रदेश के जवान धीरेंद्र त्रिपाठीजी के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। उन्होंने लिखा-मातृभूमि पर मर-मिटने वाले वीर शहीद की आत्मा की शांति और परिवार को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति।
पुलवामा में आतंकियों के कायराना हमले में शहीद हुए मध्य प्रदेश के जवान श्री धीरेंद्र त्रिपाठी जी के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं।
मातृभूमि पर मर-मिटने वाले वीर शहीद की आत्मा की शांति और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 5, 2020
