छतरपुर जिले के पथोरा गांव में बीते चार दिनों में बेटे और पिता सहित चार लोगों की देशी शराब पीने से मौत हो गई।यह देसी शराब पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश से मंगाई गई थी।ख़बर लिखे जाने तक मामले में पुलिस द्वारा कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 09फरवरी को शीतल प्रसाद अहिरवार की पत्नी की तेरहवीं थी। इस दौरान सभी रिश्तेदार और मेहमान सब आए हुए थे। आए कुछ लोगों ने पिता पुत्र के साथ शराब पी,जिसके कारण पिता-पुत्र की मौत हो गई। वहीं दो अन्य की मौत इलाज के दौरान हुई।
मध्यप्रदेश में देशी शराब पीने से पिता पुत्र सहित चार की मौत के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार की आलोचना करते हुए ट्वीट किया की,उज्जैन में ज़हरीली शराब से 14 की एवं मुरैना में 25 की मृत्यु के बाद अब छतरपुर में शराब से 4 लोगों की दुखद मौत ?
शिवराज जी, ये शराब माफिया कब तक यूँ ही लोगों की जान लेते रहेंगे ?आख़िर“ये माफिया कब गड़ेंगे, कब टगेंगे, कब लटकेंगे, आपका बदला हुआ मूड कब इन माफ़ियाओ को दिखेगा ?
उज्जैन में ज़हरीली शराब से 14 की एवं मुरैना में 25 की मृत्यु के बाद अब छतरपुर में शराब से 4 लोगों की दुखद मौत ?
शिवराज जी, ये शराब माफिया कब तक यूँ ही लोगों की जान लेते रहेंगे ?
आख़िर “ये माफिया कब गड़ेंगे, कब टगेंगे, कब लटकेंगे, आपका बदला हुआ मूड कब इन माफ़ियाओ को दिखेगा ?— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 15, 2021