मध्य प्रदेश कई इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। मध्य प्रदेश के होशंगाबाद के इटारसी में तवा बांध के सभी 13 गेट आज 30 फीट तक खोल दिए गए, जिसमें 5,33,823 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।भारतीय मौसम विभाग ने गुरुवार को चेताया था कि पूर्वी मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में मॉनसून की गतिविधी बढ़ी है। मौसम विभाग ने चार जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया था और कुछ और जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था।
होशंगाबाद के एसडीएम ने कहा,
“बरगी बांध, तवा बांध और बारना बांध का ओवरफ्लो पानी नर्मदा नदी में आ रहा है, जिससे नर्मदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 3 मीटर ऊपर चला गया है। निचले इलाकों में पानी भर रहा है। निचले इलाकों के लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर लाया जा रहा है।”
#WATCH Madhya Pradesh: All 13 gates of the Tawa Dam in Hoshangabad's Itarsi opened by thirty feet each today, releasing over 5,33,823 cusecs of water. pic.twitter.com/MQh1Rb4Hp6
— ANI (@ANI) August 29, 2020
नरसिंहपुर जिले में भारी बारिश के चलते निचले इलाकों में पानी भर गया, तो, वही आसपास के सभी छोटे नदी नाले उफान पर है। बरगी के गेट खुलने से नर्मदा नदी में उफान होने से गोटेगांव से जबलपुर सडक मार्ग पर झांसीघाट का पुल डूब गया है जिससे आवागमन बंद है।
CM शिवराज ने की बाढ़ पर हाई लेवल मीटिंग
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ की स्थिति पर हाईलेवल बैठक की है।
Bhopal: Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan holds a high-level meeting on flood situation in the State. pic.twitter.com/tC6AtbsC2i
— ANI (@ANI) August 29, 2020