Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

सिंगरौली जिले में नहीं थम रहा अवैध रेत खनन,ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

धर्मेंद्र शाह।।मध्य प्रदेश के सिंगरौली में सरई थाना अंतर्गत ग्राम तिनगुड़ी के मुहान नदी में अवैध रेत उत्खनन चरम पर है। ऐसा आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने दिनभर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे पटवारी ने प्रमाणित किया की तय सीमा से लगभग 200 मीटर बाहर खनन हो रहा है। इस मामले में पुलिस विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने कार्यवाही की बात की है। कार्यवाही की बात के बाद विरोध प्रदर्शन तो थम गया लेकिन ग्रामीण आशंकित हैं के कहीं कार्यवाही की बात महज कागज़ी ही न रह जाए। 

सिंगरौली जिले में नहीं थम रहा अवैध रेत खनन,ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सिंगरौली जिले में नहीं थम रहा अवैध रेत खनन,जी हां,सिंगरौली जिले के पुलिस चौकी तिनगुड़ी से चंद कदमों की दूरी पर रेत खदान के ठेकेदार अपनी सीमा से बाहर रेत रात दिन पीसी मशीन द्वारा निकाल रहा है। जिसका विरोध सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों ने दिनांक 15/02 /2021 को सुबह 10:00 बजे ही खदान के पास धरना प्रदर्शन कर किया।”अवैध खनन बंद करो, बंद करो”के नारे भी लगाए। ग्रामीणों का कहना है कि तय सीमा से बाहर खनन किया जा रहा है।  

सिंगरौली जिले में नहीं थम रहा अवैध रेत खनन

रेत परिवहन के कारण सड़कों पर चलना हुआ मुश्किल

ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि रेत खदान में बड़ी-बड़ी गाड़ियां आती है जिनकी वजह से उनका सड़क क्षतिग्रस्त हो गया है। लगभग चार वर्ष से यहां रेत खनन चल रहा है। कई ठेकेदारों से सड़क बनवाने की अपील की लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी। नतीजा यह हुआ कि आज उन सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है। 

भयावह पेय जल संकट की आशंका

ग्रामीणों का आरोप है कि हमारा जलस्तर रेत खनन की वजह से काफी नीचे जा रहा है। जलस्तर नीचे जाने के कारण भयावह पेय जल संकट के साथ सिचाई की भी समस्या हो सकता है।

पटवारी ने प्रमाणित किया तय सीमा के बाहर ठेकेदार कर रहा है खनन

ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन के बाद राजस्व विभाग का अमला मौके पर पहुंचा। मौके पर पहुंचे पटवारी ने प्रमाणित किया की तय सीमा से लगभग 200 मीटर बाहर का रेत पी सी मशीन द्वारा निकाला जा रहा है। राजस्व विभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुए दो हाईवा के साथ एक पीसी मशीन को जब्ती बनाया और पुलिस चौकी तीनगुड़ी को सौंप दिया। 


यह भी पढ़ें : अवैध रेत उत्खनन पर प्रकाशित ख़बरों का कलेक्टर ने लिया संज्ञान,दिए कड़ी कार्यवाही के निर्देश।


मौके पर तिनगुड़ी पुलिस भी पहुंची और पटवारी द्वारा किए गए कार्यवाही कि कागजात ली और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि पीसी मशीन दो हाईवा को हम राजस्व विभाग की कार्यवाही पर जब्ती बना रहे हैं।

कार्यवाही के बाद फिलहाल ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन थम गया है,लेकिन उन्होने यह भी कहा है की यदि कार्यवाही कागज़ो तक सीमित रहती है तो वे पुनः विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं।


अगर अपने एरिया से बढ़कर ठेकेदार द्वारा खनन किया जा रहा है,जिसके संबंध में राजस्व विभाग यदि  कागजात सौंपेगी तो हम कार्यवाही जरूर करेंगे। थाना प्रभारी सरई


तिनगुड़ी मोहन की खदान अवैध नहीं है शासन द्वारा वैध है। हां,अगर तय एरिया से बाहर ठेकेदारों द्वारा खनन किया जा रहा है, तो वह पूरी तरीके से अवैध है। उस पर कार्यवाही जरूर करेंगे। देवसर एसडीएम


 

अजीत नारायण सिंह

अजीत नारायण सिंह

urjanchaltiger.com में उत्तर प्रदेश की खबरे लिखता करता हूं। राजनीति, क्राइम, और स्थानीय खबरें लिखने में रुचि रखता हूं।

Live TV