Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

Ladli Behna Yojana की आज 29 लाख बहनों के खाते में 17वीं किस्त

Ladli Behna Yojana : मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 1250 रुपये की 17वीं किस्त आज बहनों के खाते में जमा की जाएगी। इस बार त्यौहार को देखते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव सिंग्रामपुर में आयोजित कार्यक्रम में एक क्लिक से एक करोड़ 29 लाख बहनों के खाते में ट्रान्सफर करेंगे।

महिला सशक्तिकरण पर आमसभा का आयोजन

सिंग्रामपुर में कैबिनेट बैठक के बाद वहीं एक बड़े स्थान पर आमसभा का आयोजन किया गया है। महिला सशक्तिकरण पर केन्द्रित इस आमसभा में लाड़ली बहना योजना एवं स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्य, वन समिति की महिला सदस्य, महिला पंच, सरपंच सहित सभी महिलाएं भाग लेंगी।

एमपी मे दिनदहाड़े एक युवक की गोलीमार हत्या।

Ladli Behna Yojana समेत इन योजनाओं का सिंगल क्लिक से भुगतान

आमसभा में विभिन्न शिलान्यास, उद्घाटन आदि होंगे। इस दौरान दमोह जिले के हितग्राहियों सहित लाड़ली बहना योजना की तीन प्रमुख राज्य स्तरीय किस्तों, सामाजिक सुरक्षा के तहत विभिन्न योजनाओं की राशि और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का भुगतान सिंगल क्लिक के माध्यम से किया जाएगा। इसके साथ ही एक एप एवं दमोह दर्शन पुस्तक का विमोचन भी किया जायेगा।

राकेश कुमार विश्वकर्मा

राकेश कुमार विश्वकर्मा

राकेश विश्वकर्मा को मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों से अधिक का अनुभव है। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने पत्रकारिता के लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को 'वायरल' बनाने के साथ-साथ राजनीति और मनोरंजन जगत पर भी विशेषज्ञता हासिल की है।

Live TV