Unified Pension Scheme : मोदी सरकार ने मध्य प्रदेश के केंद्रीय कर्मचारियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से पहले बड़ा तोहफा दिया है। नई पेंशन योजना से मध्य प्रदेश में कार्यरत केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा होगा। भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने नई पेंशन योजना को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नई पेंशन योजना से मध्य प्रदेश में कार्यरत केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा होगा। यह मोदी सरकार का जन्माष्टमी से पहले कर्मचारियों को तोहफा है।
आपको बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को मंजूरी दे दी है। उन्हें न्यूनतम 10 साल की सेवा के बाद 10,000 रुपये प्रति माह की पेंशन गारंटी है। योजना में परिवार और महंगाई के हिसाब से पेंशन में बढ़ोतरी शामिल है। इस योजना से 23 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा।