मध्य प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। हालात ऐसे हैं कि आरोपियों के चंगुल से न तो छोटी बच्ची बची और न ही बुजुर्ग महिला। ताजा मामला बुरहानपुर से सामने आया है। जहां एक 35 साल के शख्स ने नौ महीने की बच्ची से रेप करने की कोशिश की।
दरअसल, बुरहानपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में एक 35 साल का शख्स 9 महीने की बच्ची के साथ कुकर्म करने की कोशिश कर रहा था, तभी बच्ची के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जहां आरोपी को आपत्तिजनक हालत में देखा गया। जिससे उत्तेजित भीड़ ने व्यक्ति की पिटाई कर दी।
मामले की सूचना शाहपुर थाने को भी दी गयी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और मासूम बच्चे को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को समझाने का भी प्रयास किया।
पूछताछ में पता चला कि युवक का नाम पवन है और उसके पिता होम गार्ड जवान हैं। आरोपी बच्ची को खिलाने के बहाने इलाके के बंद पड़े स्कूल भवन में ले गया। जहां उसने हैवानियत की कोशिश की। इसी बीच लड़की के लगातार चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव वाले गए तो युवक को आपत्तिजनक हालत में पाया।
बाद में इलाके के लोग बच्ची को अपने साथ ले गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो आक्रोशित भीड़ ने युवक की पिटाई कर दी। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया और पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर युवक को कोर्ट में पेश किया।