राजगढ़। जिले मे बेलगाम ट्रक की टक्कर से बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है जबकि बाइक चालक के 8 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले मे बाइक सवार पिता-पुत्र को ट्रक ने टक्कर मार दिया जिससे 08 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई है। बताया जाता है की विशाल राजौरे आज सुबह अपने 08 साल के बेटे के साथ बाइक से नाश्ता लेने के लिए गया हुआ था तभी सारंगपुर के पचोर में बस स्टैंड से गुजर रहे मालवाहक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे मे बाइक चालक विशाल राजौरे गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि उसके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। घायल विशाल राजौरे को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है एंव चालक को गिरफ्तार कर जांच मे जुट गई है।