श्रावण सोमवार के पावन अवसर पर उज्जैन में राजाधिराज भगवान महाकाल की शाही सवारी निकाली गई। जहां उनकी एक झलक पाने के लिए श्रद्दालुओं का जन-सैलाब उमड़ पड़ा। शावन के दूसरे सोमवार को निकली इस शाही सवारी में भगवान महाकाल ने पालकी में विराजमान होकर चंद्रमोलेश्वर स्वरुप में श्रद्दालुओ को दर्शन दिये। वहां भी एक झलक पाने के लिए भक्त आतुर दिखाई दिए।
सवारी निकलने से पहले सभा मंडप में बाबा का पूजन-अर्चन संपन्न कराया गया। सभा मंडप में आरती के दौरान मंत्री प्रहलाद पटेल के अला्वा वरिष्ठ अधिकारियों ने भगवान महाकाल का पूजन किया। इसके बाद बाबा को पालकी में बैठाया गया और जैसे ही बाबा महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य द्वार पर पहुंचे तो चंद्रमोलेश्वर भगवान को जयकारी लगे गई फिर धूमधाम से झांझ ,मंजीरे, ढोल के साथ सवारी शहर के विभिन्न मार्गो में निकाली गई ।
बाबा महाकाल की भव्य शाही सवारी में मध्यप्रदेश के प्रशिक्षित पुलिस बैंड की शानदार प्रस्तुति
पुलिस बैंड के 350 सदस्यों ने प्रस्तुत कीं मधुर धुनें @DrMohanYadav51#DrMohanYadav #CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/jvEr0lWRV1
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 30, 2024
जहां सवारी मार्ग में स्थान पर खड़े श्रद्धालुओं ने जय श्री महाकाल करते हुए पुष्प वर्षा कर उनके दर्शन किए। बाबा महाकाल की सवारी में मप्र पुलिस की सभी ईकाइयों से चुने गए 350 पुलिसकर्मी अपनी प्रस्तुति दी। वहीं शाही सवारी में मध्यप्रदेश की जनजातीय संस्कृति और नृत्य परंपराओं की झलक भी देखने को मिली।