Ladlii Bahna Yojna 10th Installment : प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्यारी बहनों के लिए खुशखबरी दी। त्योहार को ध्यान में रखते हुए उन्होंने 1 मार्च को बहनों के खाते में लाडली बहना योजना का पैसा जमा करने का फैसला किया।
इसकी जानकारी उन्होंने खुद बालाघाट में एक कार्यक्रम में दी। सीएम यादव ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की करोड़ों लाभार्थी बहनों को लाभ देने की घोषणा करते हुए कहा कि इस बार योजना की किश्तों का भुगतान बहनों को समय से पहले किया जाएगा।
आगामी शिवरात्रि और होली त्योहार को देखते हुए मार्च महीने की किश्तें 10 तारीख के बजाय 1 मार्च को बहनों के खाते में जमा की जाएंगी ताकि त्योहार के दौरान बहनों को कोई परेशानी न हो। इसके तहत 1.29 करोड़ बहनों के खाते में 1250 करोड़ रुपये दिये जायेंगे।
लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी
अबकी बार 10 तारीख को नहीं…
1 मार्च को खाते में आएगी राशि▶️धूमधाम से मनेगी महाशिवरात्रि और होली@DrMohanYadav51 pic.twitter.com/I4Aoong6RE
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 21, 2024