शहडोल। जिले मे सरकार के दावो की पोल उजागर हुआ है। भाजपा सरकार मे गरीब बैगा आदिवासी नाले का गंदा पानी पीने को मजबूर है जो की बेहत दुखद है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम पंचायत खन्नाथ अंतर्गत सेमरिया टोला निवासी आदिवासी बैगा परिवार नाले का गंदा पानी पीने को मजबूर है। एक तरफ सरकार ने बैगा आदिवासियों के लिए कई योजनाएं बनाई हुई है, ताकि बैगा आदिवासियों को मकान पानी और बिजली की समस्या ना हो। लेकिन दूसरी तरफ सरकार के द्वारा चलाई जा रही यह योजना का लाभ खन्नाथ गांव के बैगा परिवार को नहीं मिल पा रहा है। नाले का गंदा पानी पीने को यह आदिवासी मजबूर हैं और कॉलरी का जो पानी बैसहा नाला के रूप में बस्ती के पास से बहता है, उसमें झिरिया (छोटा गड्ढा) बनाकर पीने का पानी भरते हैं। झिरिया बनाने के बाद कई घंटे इंतजार करते हैं, जब उसमें पानी भर जाता है तो छोटे बर्तन से बाल्टी या डिब्बों में भरकर लाते हैं। बस्ती के लोगों का यह रोज का काम है। इतना ही नही प्रशासन द्वारा । पेयजल की सुविधा मुहैया नहीं कराई गई और न ही एक भी हैंडपंप बस्ती में लगाया गया है।