इंदौर। जिले मे रेडियो विभाग में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल सुखदेव ने महिला कॉन्स्टेबल से छेड़छाड़ किया है। पीड़िता महिला कॉन्स्टेबल की शिकायत पर भंवरकुआ पुलिस ने आरोपी हेड कॉन्स्टेबल के विरुद्ध मामला दर्ज जांच मे जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला कॉन्स्टेबल ने हेड कॉन्स्टेबल पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है और आरोपी हेड कॉन्स्टेबल के विरुद्ध भंवरकुआ थाने मे शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता का आरोप है की बीते दिनो उसके माता-पिता को दिवाली पर गांव जाना था जब वह रात्री अपने माता-पिता को लेकर सरवटे बस स्टैंड जाने ही वाली ही थी की उसके कालोनी मे रहने वाले हेड कॉन्स्टेबल सुखदेव ने कहाँ की रात हो गई है मै तुम्हारे माता-पिता को कार से बस स्टैंड छोड़ देता हु उसके बाद हेड कॉन्स्टेबल ने महिला कॉन्स्टेबल एंव उसके माता-पिता को कार मे बैठाकर सरवटे बस स्टैंड पर गया और पीड़िता के माता-पिता को बस मे बैठाकर वापस घर लौटते समय महिला कॉन्स्टेबल को सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा जिसका पीड़िता ने विरोध करते हुये मदद के लिए चिल्लाने लगी तो आरोपी डर गया और महिला कॉन्स्टेबल को उसके घर पर छोडकर चला गया। अगले दिन पीड़िता ने भंवरकुआ थाने मे आरोपी के विरुद्ध शिकायत दर्ज करा दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच मे जुट गई है।