Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

तेज रफ़्तार बेलगाम डंपर ने बाइक सवारों को कुचला, दो की मौत!

इंदौर के नेमावर रोड पर सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की दोनों युवक काम से घर वापस लौट रहे थे, जिसके पीछे से आ रहे बेलगाम डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनों निचे गिर गए और तेज रफ़्तार बेलगाम डंपर ने दोनों को कुचलते हुए आगे चला गया और डंपर को वही छोड़ चालक फरार हो गया। सड़क हादसे को देख राहगीर रुके और दोनों को उठाकर अस्पताल भेजा।

बाइक सवार दोनों युवक के हाथ, सीने और सिर पर गहरी चोटें आई थीं। जिससे संजय की मौके पर ही मौत हो गई और करण गंभीर रूप से घायल था, लेकिन अस्पताल ले जाते समय उसकी भी मौत हो गई। इंदौर की पुुलिस टक्कर मारने वाले डंपर को जब्त कर चालक की खोज कर रही है। 

पुलिस के अनुसार हादसे में सनावदिया निवासी संजय पिता नानू (22) और करण पिता संतोष (19) की मौत हो गई। ये दोनों मजदूरी किया करते थे। जो अपना काम समाप्त कर बाइक से अपने घरों की तरफ लौट रहे थे। इस बीच नेमावर रोड पर तेज गति से आ रहे एक डंपर ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और डंपर की गति इतनी तेज थी कि वह दोनों को रौंदते हुए आगे गुजर गया।  

राकेश कुमार विश्वकर्मा

राकेश कुमार विश्वकर्मा

राकेश विश्वकर्मा को मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों से अधिक का अनुभव है। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने पत्रकारिता के लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को 'वायरल' बनाने के साथ-साथ राजनीति और मनोरंजन जगत पर भी विशेषज्ञता हासिल की है।

Live TV