Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

मैं केंद्र में भी रहूँगा और राज्य में भी – शिवराज सिंह चौहान

Shivraj Singh Chauhan : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) दिल्ली पहुंचे हैं। जहां पर वे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हुई है। मुलाक़ात के बाद चौहान ने कहा कि पार्टी जो भूमिका तय करेगी उस भूमिका को निभाऊंगा। चौहान ने कहा कि मै अपने बारे में सोचता ही नहीं हूं। जो किसी बड़े मिशन पर काम करता है। उसके बारे में पार्टी सोचती है। दरअसल शिवराज सिंह चौहान के बारे में चर्चा है की पार्टी में उनकी जल्द ही भूमिका तय हो सकती है। इसको लेकर वे दिल्ली पहुंचे हैं।

बता दें कि राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की और चौहान के स्थान पर मोहन यादव को मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई। पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने पद छोड़ते हुए कहा था कि मैं अपने लिए कुछ मांगने दिल्ली नहीं जाऊंगा, मेरे लिए इससे बेहतर मरना होगा। शिवराज सिंह ने बातचीत के दौरान यह संकेत दिया की पार्टी उन्हें दक्षिण के राज्यों में कोई बड़ी भूमिका दे सकती है उन्होंने कहा विकसित भारत यात्रा में कुछ जगह मुझे जाने को कहा जाएगा तो मैं दक्षिण के राज्य में जाऊंगा।

राकेश कुमार विश्वकर्मा

राकेश कुमार विश्वकर्मा

राकेश विश्वकर्मा को मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों से अधिक का अनुभव है। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने पत्रकारिता के लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को 'वायरल' बनाने के साथ-साथ राजनीति और मनोरंजन जगत पर भी विशेषज्ञता हासिल की है।

Live TV