Shivraj Singh Chauhan : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) दिल्ली पहुंचे हैं। जहां पर वे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हुई है। मुलाक़ात के बाद चौहान ने कहा कि पार्टी जो भूमिका तय करेगी उस भूमिका को निभाऊंगा। चौहान ने कहा कि मै अपने बारे में सोचता ही नहीं हूं। जो किसी बड़े मिशन पर काम करता है। उसके बारे में पार्टी सोचती है। दरअसल शिवराज सिंह चौहान के बारे में चर्चा है की पार्टी में उनकी जल्द ही भूमिका तय हो सकती है। इसको लेकर वे दिल्ली पहुंचे हैं।
#ShivrajSinghChouhan #MadhyaPradesh #HindiNews
VIDEO: जेपी नड्डा से मुलाक़ात के बाद बोले शिवराज सिंह चौहान…. pic.twitter.com/P4nngPE3sA— हिन्दी न्यूज़ (@UrjanchalTiger) December 19, 2023
बता दें कि राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की और चौहान के स्थान पर मोहन यादव को मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई। पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने पद छोड़ते हुए कहा था कि मैं अपने लिए कुछ मांगने दिल्ली नहीं जाऊंगा, मेरे लिए इससे बेहतर मरना होगा। शिवराज सिंह ने बातचीत के दौरान यह संकेत दिया की पार्टी उन्हें दक्षिण के राज्यों में कोई बड़ी भूमिका दे सकती है उन्होंने कहा विकसित भारत यात्रा में कुछ जगह मुझे जाने को कहा जाएगा तो मैं दक्षिण के राज्य में जाऊंगा।