Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

एमपी मे पति की मौत के बाद गर्भवती पत्नी से कराया गया खून से लथपथ अस्पताल का बेड साफ।

डिंडौरी। जिले मे पति की मौत के बाद गर्भवती पत्नी से अस्पताल का बेड साफ कराने के मामले मे सीएमएचओ ने स्वास्थ्य केंद्र गरदासरी में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी को स्वास्थ्य केंद्र करंजिया में अटैच कर दिया है एंव नर्सिंग अधिकारी राजकुमारी एवं छोटी बाई ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

जाने क्या था पूरा मामल- जिले के गाड़ासरई थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में बीते दिनो 01 नवंबर को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो मे जमकर विवाद हो गया था और देखते ही देखते दोनों पक्षो के बीच विवाद इतना बढ़ गया था की एक पक्ष के लोगो ने दूसरे पक्ष के लोगो पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था। हमले मे पिता सहित उसके तीन बेटों को आरोपियों ने बड़ी ही बेरहमी से पिटाई करने के बाद धारदार हथियार से हमला कर दिया था जिससे बुजुर्ग पिता और उसके एक बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो भाइयों शिवराज और रामराज को गंभीर हालत में गाड़ासरई के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। खून से लतपथ शिवराज का स्वास्थ्य केंद्र में पड़े एक बेड पर लेटाकर इलाज किया जा रहा था जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

पति की मौत के बाद गर्भवती पत्नी से कराया गया अस्पताल का बेड साफ,दो निलंबित- खून से लतपथ शिवराज का स्वास्थ्य केंद्र में पड़े एक बेड पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी जिसके बाद अस्पताल के अफसर-कर्मचारियों ने मृतक शिवराज के गर्भवती पत्नी से खून से लथपथ बेड को साफ कराया गया था। उक्त मामले मे सीएमएचओ डॉ. रमेश मरावी ने चिकित्सा अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह को गाड़ासराई से हटाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करंजिया में अटैच कर दिया गया है। वहीं नर्सिंग अफसर राजकुमारी मरकाम और आया छोटी बाई ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

ओम प्रकाश शाह

ओम प्रकाश शाह

ओम प्रकाश शाह urjanchaltiger.com डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर मध्य प्रदेश की खबरे लिखते हैं। राजनीति, क्राइम, और स्थानीय खबरें लिखना पसंद है।

Live TV