मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक रूह कपा देने वाली घटना सामने आई है। जहां दो महिलाओं को जिन्दा मिट्टी के नीचे दफनाया जा रहा है। इस पूरी घटना का विडियो भी सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह पूरी घटना हिनौता गांव की है जहां जमीनी विवाद को लेकर दो महिलाओं पर जेसीबी और डंपर से मिट्टी डालकर जिन्दा दफनाया गया।
दबंगों ने महिलाओं को कैसे दबाया मिट्टी के नीचे?
आपको बता दें की विवादित जमीन पर सड़क बनाने के लिए राजेश सिंह उर्फ छुटकऊ अपनी जेसीबी और मिट्टी से भरा डंपर लेकर पहुंचा, जिसे देख आशा पांडे और ममता पांडे वहां पहुंची और विरोध करने लगी। वहीं दूसरे पक्ष के गोकर्ण पांडेय, महेंद्र पांडेय, चंद्रभान पांडेय सहित आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने उनके साथ मारपीट की और उन पर डंपर से मिट्टी डाल दी। जिससे एक महिला की गर्दन तक और दूसरी महिला कमर तक दब गई। यह देख परिजन वहां दौड़े और फावड़े से मिट्टी हटाकर दोनों को बाहर निकाला।
मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के राज में गरीबों व दलितों पर फिर जुल्म…
रीवा जिले के मनगवां थाना क्षेत्र के ग्राम हिनोता में अमानवीयता की सारी हदें पार !
गरीब महिलाओं द्वारा अपनी जमीन पर सड़क बनाने का विरोध किया तो दबंगों ने महिलाओं को मुरम के नीचे दबा कर जिंदा दफनाने का प्रयास… pic.twitter.com/Ibw18V9TPL— Kamleshwar Patel (@mrkamleshwar) July 21, 2024
पुलिस ने मलावरों के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट
इस घटना के सम्बन्ध में गंगेव थाना प्रभारी रामनरेश तिवारी ने बताया की डंपर मालिक समेत हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। इस घटना में महिलाओं को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगेव में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद उनकी हालत अब ठीक बताई जा रही है। इस मामले में दोनों पक्षों से शिकायत मिली है। अब पुलिस जिसकी जांच कर तत्काल कार्रवाई करेगी।