Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

सिंगरौली जिले में जल्द शुरू हो सकता है इंडिगो एयरलाइंस की सुविधा, पढिए पूरी खबर

IndiGo flights from Singrauli : सिंगरौली जिले में जल्द शुरू हो सकता है इंडिगो एयरलाइंस की सुविधा। दरअसल, भारतीय जनता पार्टी सिंगरौली का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने भोपाल में जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती सम्पतिया उइके से भेंट की तथा जिले के विकास संबंधित विभिन्न मुद्दों पर सार्थक चर्चा की।

विधायक रामनिवास शाह के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता, सीड़ा अध्यक्ष दिलीप शाह तथा जिला महामंत्री सुंदरलाल शाह ने प्रभारी मंत्री जी से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की तथा जिले के विकास संबंधित विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा की।

सिंगरौली को प्रदेश एवं देश के अन्य शहरों से सीधा जोड़ा जा सकता है

जिला मीडिया प्रभारी नीरज सिंह परिहार ने बताया कि जिन मुद्दों पर प्रभारी मंत्री जी से बात हुई उसमें सबसे महत्वपूर्ण सिंगरौली को हवाई यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने पर रहा। प्रतिनिधि मंडल ने प्रभारी मंत्री को अवगत कराया कि सिंगरौली में हवाई पट्टी बनकर तैयार है तथा राज्य शासन की 6 सीटर एयर टैक्सी सिंगरौली से भोपाल तक हवाई सुविधा दे रही है। हवाई पट्टी का रन वे 2.3 किलोमीटर का है जिसमें बड़े ही आराम से 80 सीटर का ए टी आर विमान उतर सकता है तथा सिंगरौली को प्रदेश एवं देश के अन्य शहरों से सीधा जोड़ा जा सकता है जिसके लिये यहां ए टी सी तथा टर्मिनल बिल्डिंग के साथ नियमित स्टाफ एवं तकनीकी उपकरणों की आवश्यकता है।

IndiGo flights from Singrauli

विमान संचालन करने में कोई आपत्ति नहीं हैं – इंडिगो एयरलाइंस

प्रभारी मंत्री जी द्वारा तत्काल प्रभाव से इंडिगो एयरलाइंस के उच्च प्रबंधन से सम्पर्क किया गया तथा इंडिगो एयरलाइंस वालों ने बताया कि हमारे विमान वाराणसी तथा खजुराहो हवाई अड्डे तक हवाई सेवा दे रहे हैं और यदि सिंगरौली हवाई पट्टी पर समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराई गई तो हमें वहां अपना विमान संचालन करने में कोई आपत्ति नहीं हैं और सिंगरौली में हमारे लिए पर्याप्त यात्री मिलेंगे ऐसा हमें पूर्व से ही मालूम है।

हवाई सेवा संचालन की प्रक्रिया को प्रारंभ करें। – प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री जी ने इंडिगो प्रबंधन एवं प्रतिदिन मंडल को बताया कि उनके द्वारा तत्काल सिंगरौली कलेक्टर एवं प्रदेश के विमानन सचिव को निर्देश दिए जायेंगे कि वो आपसे संपर्क स्थापित कर यथाशक्ति सिंगरौली हवाई पट्टी पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की पहल करें तथा एयर पोर्ट अथारिटी भारत सरकार से संपर्क स्थापित कर हवाई सेवा संचालन की प्रक्रिया को प्रारंभ करें।

प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिले के अन्य विकास संबंधित विषयों तथा प्रशासनिक विषयों पर प्रभारी मंत्री जी से चर्चा हुई तथा संबंधित मांगों को यथाशीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया।

सिंगरौली जल्दी से जल्दी हवाई मार्ग से जुड़े – विधायक रामनिवास शाह

विधायक रामनिवास शाह तथा जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता ने बताया है कि हम सभी के द्वारा ये प्रयास किया जा रहा है कि सिंगरौली जल्दी से जल्दी हवाई मार्ग से जुड़े और यहां के विकास को पंख लग सकें। उन्होंने कहा कि हम इसके लिये स्वयं भी जिले के कलेक्टर एवं विमानन सचिव संजय शुक्ला के साथ मिलकर सिंगरौली के हवाई पट्टी के उन्नयन एवं संचालन के लिए प्रतिबद्ध हैं।

हिन्दी न्यूज

हिन्दी न्यूज

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV