Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

Ladli Behna Yojna : बस कुछ पल की और देरी और लाडली बहनों के खाते में पहुंच जाएंगे 1500 रुपए

Ladli Behna Yojna : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज टीकमगढ़ और श्योपुर जिले के दौरे पर हैं। वे सबसे पहले टीकमगढ़ पहुंचे और यहां आयोजित कार्यक्रम में लाड़ली बहनों से राखी बंधवाई। उनके साथ केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार भी मौजूद रहे।

इसके बाद श्योपुर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम लाडली बहनों योजना के खातों में किश्तों में 1250 रुपए जमा करेंगे। इस बार रक्षाबंधन उपहार के रूप में लाड़ली बहनों के खाते में 250 रुपये भी भेजे जाएंगे।

टीकमगढ़ को सबकुछ मिलेगा

सबसे पहले सीएम ने अपने स्वागत के लिए यहां मौजूद कलाकारों के साथ मोनिया डांस किया। इसके बाद हम लाड़ली बहनों द्वारा लगाए गए स्टॉल पर पहुंचे। सीएम ने लाड़ली बहनों को झूला झुलाकर उपहार भी दिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि टीकमगढ़ का नाम भगवान श्रीकृष्ण के नाम पर रखा गया है। सावन में अब यहां झूले भी मिलने लगे हैं। प्रदेश के कुछ जिले मेरे लिए खास हैं, जिनमें से एक है टीकमगढ़। टीकमगढ़ को सबकुछ मिलेगा।

सीएम ने कहा कि कांग्रेस के समय हमने सुना था कि बुन्देलखण्ड में कुछ नहीं है। लेकिन अब केन-बेतवा लिंक परियोजना से सिंचाई होगी। उन्होंने कहा कि जमीन मत बेचो, कर्ज ले लो। खेती के मामले में अब मध्य प्रदेश पंजाब और हरियाणा को भी पीछे छोड़ देगा। आज इस सावन कार्यक्रम में पूरे प्रदेश में लाडली बहना योजना के कोटे सहित उपहार राशि यहीं से वितरित की जाती है।

हिन्दी न्यूज

हिन्दी न्यूज

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV