Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

NTPC के डॉ दम्पति हुए Cyber Fraud के शिकार, Police ने 1 घंटे में वापस दिलाए ₹4,00,000

सिंगरौली जिले में NTPC विंध्यनगर के डॉ दम्पति से ₹4,00,000 रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में सिंगरौली पुलिस ने तत्परता दिखाई और साइबर फ्रॉड के शिकार  डॉ दम्पति को घंटे के अंदर ₹4,00,000 रुपए वापस दिलाने में कामयाब हुई।

जानकारी के अनुसार दिनांक 07.12.2024 को शाम करीब 7:00 बजे दंपति डॉक्टर राजीव चौधरी(नाक, कान, गला विशेषज्ञ) विध्यनगर, डॉक्टर हेमलता चौधरी के पास अनजान नंबर 8920504815 से कॉल आया और बोला कि मैं कैप्टन सतीश सैनिक स्कूल से बात कर रहा हूं। उसके द्वारा बताया गया कि सैनिक स्कूल में प्रवेश पूर्व 40 बच्चों का मेडिकल परीक्षण कराना है, आपके यहां क्या चार्ज हैं। तब डॉक्टर चौधरी द्वारा ₹300 प्रति पेशेंट चार्ज बताया गया एवं ऑडियो मैट्रिक की जांच हेतु ₹500 प्रति पेशेंट चार्ज बताया। जिसके बाद फ्रॉड कॉलर कर्नल सतीश 40 बच्चों का मेडिकल परीक्षण कराना फाइनल किया। और बोला कि कल वह अपने सीनियर अधिकारी कर्नल रावत से बात कराएगा और पेमेंट करेगा।

इसके बाद आज दिनांक 08.12.2024 को पुनः डॉक्टर साहब के पास उसी फ्रॉड नंबर से फोन आया और कर्नल रावत नामक व्यक्ति बनकर डॉक्टर चौधरी से बात किया और उनके क्लीनिक का लोकेशन एवं विजिटिंग कार्ड मांगा। तब डॉक्टर चौधरी अपने क्लीनिक के स्टाफ को कैप्टन सतीश का मोबाइल नंबर देकर उसे कॉल करने के लिए बोला। तो जिस पर स्टाफ ने डॉक्टर साहब के लेटर पैड को उक्त फ्रॉड मोबाइल नंबर के व्हाट्सएप पर सेंड किया । इसके बाद डॉक्टर चौधरी के पास कैप्टन सतीश का पुनः कॉल आया उसने बोला कि बच्चों के चेकअप का पेमेंट मझे करना है, आप कौन सा पेमेंट ऐप उपयोग करते हैं। तब डॉक्टर चौधरी द्वारा i-Mobile एप उपयोग करना बताया।

डॉक्टर चौधरी ने मोबाइल नंबर व क्यूआर कोड से पेमेंट करने के लिए बोला तो वह मोबाइल नंबर व क्यूआर कोड से पेमेंट करने से मना किया और डॉक्टर चौधरी से बोला की वह वीडियो कॉल कर रहा हैं। जिस पर उक्त फ्राड द्वारा दंपति डॉक्टर के दूसरे मोबाइल पर वीडियो कॉल कर बोला कि वह जैसा बताएंगे वैसे ही आई-मोबाइल में प्रोसेस करते जाना तब दंपति डॉक्टर द्वारा अपना i-MOBILE एप ओपन किया और उनकी बातों से भ्रमित होकर जैसा जैसा वह लोग बता रहे थे वैसा डॉक्टर चौधरी प्रोसेस करते गए। इसी दौरान डॉक्टर चौधरी के बैंक खाते से दो बार में करीब ₹4,00,000 कट गए।

तब डॉक्टर चौधरी को यह ज्ञात हुआ कि उनके साथ फ्रॉड हो गया है। तब डॉक्टर चौधरी द्वारा पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली श्री मनीष खत्री के माध्यम से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री शिवकुमार वर्मा एवं थाना विन्ध्यनगर निरीक्षक अर्चना द्विवेदी से संपर्क किये, जिस पर सिंगरीली साइबर के माध्यम से दंपति डॉक्टर को तत्काल 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवाई गई। और जिसके परिणामस्परुस कुछ ही समय में दंपति डॉक्टर के बैंक अकाउंट में फ्राड हुई राशि को सिंगरौली पुलिस की तत्परता से दंपति डॉक्टर के लगभग ₹4,00,000 वापस आ गए।

डॉक्टर चौधरी द्वारा पुलिस की तत्परता की काफी सराहना की गई एवं धन्यवाद व्यक्त किया गया। साथ ही जिला सिंगरौली के अन्य लोगों को भी साइबर फ्रॉड से बचने का अनुरोध किया गया ।

अनजान कॉल्स पर बैंक या व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। किसी भी भुगतान ऐप का उपयोग करते समय सतर्क रहें। तुरंत 1930 साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करें। संदेहास्पद गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

हिन्दी न्यूज

हिन्दी न्यूज

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV