Diamond Auction : हीरों के लिए विख्यात पन्ना मे आज हीरा नीलामी के पहले दिन बम्पर नीलामी हुई। पहले ही दिन एक करोड़ अठारह लाख से अधिक के हीरे नीलाम हुए,जिसमे मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा 19.22 करेट्स का वेशकीमती हीरा रहा। जो 93 लाख 79 हजार 360 रूपये मे नीलाम (Diamond Auction) हुआ।
इस सम्बन्ध मे आज खनिज एवं हीरा अधिकारी पन्ना रवि पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि पन्ना मे हीरा नीलामी के प्रथम दिवस 8 ट्रे के 29 नग हीरे आज नीलाम हुये है। जिनका कुल वजन 52 कैरेट 99 सेंट है जो 1 करोड़ 18 लाख दो हजार 780 रुपये में नीलाम (Diamond Auction) हुए। इसमें मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा 19 कैरेट 22 सेंट का हीरा भी शामिल है।
उन्होंने बताया कि कल दूसरे दिन नीलामी 32 कैरेट एवं 16 कैरेट के बडे हीरे नीलामी (Diamond Auction) के लिए रखे जाएंगे।जो मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे।