उज्जैन। जिले के थाना बिरलाग्राम में पदस्थ प्रधान आरक्षक योगेन्द्र सेंगर को लोकयुक्त की टीम ने 4500 रु की रिश्वत लेते धर दबोचा है। आरोपी पुलिसकर्मी फरियादी से एफआईआर दर्ज नहीं करने के एवज मे मांगी थी 4500 की रिश्वत।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिरलाग्राम थाना क्षेत्र के बिरला ग्राम नागदा निवासी बृजेश विश्वकर्मा और एक अन्य के बीच पैसो की लेन-देन को लेकर विवाद हो गया था। उक्त मामले मे बिरलाग्राम थाना मे पदस्थ प्रधान आरक्षक योगेन्द्र सेंगर द्वारा मामले में एफआईआर दर्ज नहीं करने के एवज में 4500 रुपये की रिश्वत की मांग किया था जिसकी शिकायत फरियादी ने लोकयुक्त मे कर दिया था जिसके बाद जब आरोपी पुलिसकर्मी फरियादी से रिश्वत ले रहा था उसी समय लोकयुक्त की टीम ने प्रधान आरक्षक को रंगे हाथो रिश्वत लेते धर दबोचा एंव आरोपी पुलिसकर्मी के विरुद्ध धारा 7, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के अधीन के तहत मामला दर्ज कर जांच मे जुट गई है।