Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

ऊर्जाधानी में बिजली विभाग की मनमानी, धमकी से कृषकों की बढ़ी परेशानी

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में बिजली विभाग कृषकों से मनमाना बिजली बिल वसूल रही है, जिससे मोटर पम्प कनेक्शन धारी कृषक काफी परेशान हैं। आपको बता दें की म.प्र. सिंगरौली लि.कं.वि.वि.क्षे-पू के बिजली बोर्ड कार्यालय बरगवां में पदस्थ जूनियर इंजीनियर अपना रौब झाड़ते हुए मनमाना क्षेत्र के कृषकों के मोटर पम्प का भार बढ़ाकर वसूली कर रहे हैं। अगर कोई उपभोक्ता अपनी बिजली बिल को सुधार के लिए जाता है तो उसे डरा-धमका कर बिल भरवाया जाता है और घर वापस भेज दिया जाता है।

ग्रामीण कृषकों की क्या है समस्या?

इस समस्या को लेकर ग्रामीणों का कहना है की हम लोगों का पहले 2HP, 3HP का बिल आता था, लेकिन अब अचानक से 3HP, 4HP, 5HP, 6HP,7HP का बिल जारी किया गया है। जिससे अब हम लोगों की बेहद परेशानी बढ़ गई और अपनी समस्या को लेकर बिजली बोर्ड कार्यालय बरगवां जाकर जे.ई. से बात की तो उन्होंने कहा की आपका मोटर पम्प ज्यादा लोड ले रहा है, जिससे आपकी बिजली बिल ज्यादा आई है। और इस बिल को भरना ही पड़ेगा नहीं तो कनेक्शन काट दिया जायेगा ।

JE ने बढ़ती बिल को लेकर क्या कहा?

जब हमने इस सम्बन्ध में जूनियर इंजीनियर से बात की तो उन्होंने बताया की इन लोगों का मोटर पम्प ज्यादा लोड ले रहा है और इनका पानी का लेवल स्तर ज्यादा है। जिससे मोटर पम्प ज्यादा एम्पीयर बता रहा है और बिजली ज्यादा खपत कर रहा है, जिससे बिजली का भार बढ़ाया गया है और इसे इन्हें भरना ही पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा की मोटर पम्प बाहर से चलाएंगे तो लोड कम पड़ेगा और बिल कम आयेगी। किसानों का मोटर भले ही 2HP, 3HP का है लेकिन लोड ज्यादा ले रहा है इसलिए बिल ज्यादा है और इसे भरना ही होगा। इसमें कोई सुधर नहीं हो सकता।

DE के ऑपरेटर ने क्या कहा?

इसके बाद जब कार्यपालन अभियंता (ग्रामीण) कार्यालय पहुंच कर बात की तो उनके ऑपरेटर द्वारा बताया गया की साहब तो मीटिंग में गए हैं, उसके बाद बोला की आपकी क्या समस्या है तो हमने बताया की बरगवां डी.सी. क्षेत्र के ग्रामीण कृषकों का बिल 2HP, 3HP का बिल आता था, लेकिन अब अचानक से 3HP, 4HP, 5HP, 6HP,7HP का बिल आ रहा है। जिससे उन्हें बहुत परेशानी हो रही है। तो उन्होंने भी कहा की इसमें कोई सुधर नहीं होगा ।

राकेश कुमार विश्वकर्मा

राकेश कुमार विश्वकर्मा

राकेश विश्वकर्मा को मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों से अधिक का अनुभव है। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने पत्रकारिता के लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को 'वायरल' बनाने के साथ-साथ राजनीति और मनोरंजन जगत पर भी विशेषज्ञता हासिल की है।

Live TV