मध्य प्रदेश के रीवा जिले के एक किशोर गृह से 5 नाबालिग आरोपी फरार हो गए। घटना 28 अगस्त की है। बताया जा रहा है कि पांचों आरोपी कैदी बच्चों के सुधार गृह की खिड़की तोड़कर फरार हो गए।
समाना थाना प्रभारी सुनील गुप्ता ने बताया कि कुछ दिन पहले यहां लाए गए पांच कैदी तड़के रसोई की खिड़की तोड़कर फरार हो गए।Also Read : बड़ा हादसा ! बस और ट्रक मे हुई जोरदार टक्कर, 24 लोग घायल 7 की हालत गंभीर
उन्होंने कहा कि इन कैदियों को कुछ दिन पहले विभिन्न अपराधों में शामिल होने के कारण यहां लाया गया था।
उन्होंने कहा कि कैदी शनिवार की रात खाना खाकर सो गए थे, लेकिन सुबह जब सुरक्षाकर्मी बाहर पहरा दे रहे थे तो वे भाग निकले।
अधिकारी ने बताया कि फरार बच्चों की तलाश शुरू कर दी गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।