भोपाल। ऐशबाग क्षेत्र मे एएसआई ने अपनी पत्नी एंव साली पर चाकू से हमला करके मौत के घाट उतार दिया है। आरोपी एएसआई की तलाश मे जुटी पुलिस।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐशबाग क्षेत्र मे योगेश मरावी मंडला जिले मे एएसआई के पद पर है जिसने अपनी पत्नी एंव साली पर चाकू से हमला कर दिया जिससे दोनों की मौत हो गई है। दरअसल योगेश मरावी का उसकी पत्नी विनीता मरावी के बीच पिछले कई वर्षो से विवाद चल रहा था। विनीता मरावी अपनी बहन के साथ किराए के फ्लैट में रहती थी। विनीता मरावी ने जब बाई के लिए दरवाजा खोला तो योगेश मरावी बाई को धक्का देकर घर के अंदर घुस गया और दरवाजा अंदर से बंद कर दिया उसके बाद योगेश मरावी ने अपनी पत्नी विनीता मरावी एंव साली पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। चाकू के हमले से विनीता मरावी एंव उसकी बहन की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस एंव एफएसएल टीम की जांच मे जुट गई है।