Singrauli News : मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में अपनी जमीन से अवैध रेत के परिवहन को रोकने गए एक आदिवासी किसान की रेत माफिया ने ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग गया। अब इस मुद्दे पर राज्य की नीति गरमा गई है। इसको लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरा है।
जानिए पूरा मामला
सिंगरौली जिले में अपनी जमीन से रेत के अवैध परिवहन को रोकने गए एक आदिवासी किसान की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई. आरोपी चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से भाग गया। घटना रविवार रात बड़का चौकी क्षेत्र के गनाई गांव में हुई। मृतक किसान की पहचान इंद्रपाल अगरिया (46) के रूप में हुई है। रेत माफिया से जुड़े लोग गन्नई गांव से निकलने वाली पतिर नदी से अवैध रूप से बालू का उत्खनन कर रहे थे और इंद्रपाल के खेत से जबरन ट्रैक्टर निकाल रहे थे। खेत में धान की फसल खराब होते देख इंद्रपाल ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे ट्रैक्टर से कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, घटना गन्नई गांव की है। यहां रविवार की रात यानी 1 सितंबर को बीजेपी नेता लाले वैश्य के ट्रैक्टर से अवैध रेत उत्खनन चल रहा था। इसे लाल कोल नाम का ड्राइवर चला रहा था। अवैध उत्खनन के बाद वह आदिवासी किसान इंद्रपाल अगरिया के खेत से जबरन ट्रैक्टर हटा रहा था। इंद्रपाल ने उससे कहा कि ट्रैक्टर उसके खेत में धान की फसल को नुकसान पहुंचाएगा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। इसके बाद लाल कोल और उसके साथियों ने इंद्रपाल को पीटना शुरू कर दिया। पिटाई के बाद आरोपियों ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इससे इंद्रपाल गंभीर रूप से घायल हो गया।
एमपी में आदिवासी अत्याचार की एक और जघन्य घटना।
सिंगरौली जिले के गन्नई गांव के गरीब आदिवासी भाई इंद्रपाल अगरिया के ऊपर बीती रात्रि को रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर चढ़ाया जिससे आदिवासी भाई की मौत हो गई।
मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 जी कब रुकेगा अत्याचार।
pic.twitter.com/hBYxz7nB3t— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 2, 2024
कब ख़त्म होंगे आदिवासियों पर अत्याचार? -कमलनाथ
पूर्व सीएम कमल नाथ ने भी सिंगरौली घटना को लेकर सरकार पर निशाना साधा, एक्स पर में ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा कि एमपी में आदिवासी अत्याचार की एक और जघन्य घटना। सिंगरौली जिले के गन्नई गांव के गरीब आदिवासी भाई इंद्रपाल अगरिया के ऊपर बीती रात्रि को रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर चढ़ाया जिससे आदिवासी भाई की मौत हो गई। मुख्यमंत्री जी कब रुकेगा अत्याचार।