Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

Singrauli Breaking : सिंगरौली पुलिस ने 550 पेटी अंग्रेजी शराब और ट्रक के साथ अंतर्राज्यीय तस्करों को किया गिरफ्तार

Singrauli Breaking : मध्य प्रदेश की सिंगरौली पुलिस नें अवैध शराब से भरे ट्रक समेत दो अंतर्राज्यीय शराब तस्कर को 550 पेटी इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी के द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुये अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध जिले में चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शराब से भरा ट्रक नंबर TR 01 AU 1898 को जप्त किया है।

आपको बता दें की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की अंतर्राज्यीय शराब तस्कर ट्रक में शराब लेकर झॉसी से मध्य प्रदेश सीमा में प्रवेश हुआ है, जो कि सीधी-सिंगरौली होते हुये अनपरा उत्तर प्रदेश से बिहार राज्य जा रहे हैं। पुलिस ने उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुये एम्बूश लगाकर उक्त वाहन को पकड़ा गया। जिसमें लगभग 550 पेटी, लगभग 5000 लीटर इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 60 लाख रूपये जप्त कर जियावन थाने में आबकारी एक्ट के तहत अपराध क्रमांक- 426/2023 धारा 34(2) पंजीबद्ध किया गया है।

सिंगरौली पुलिस ने उक्त वाहन के चालक व उप-चालक करण सिंह पिता नाहन सिंह उम्र 37 वर्ष निवासी मुगेड थाना सावला एवं फतेह सिंह दावी पिता रंजीत सिंह दावाी उम्र 34 वर्ष निवासी पुनालीवाडा थाना दोवडा डूंगरपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया है। गाड़ी का रजिस्ट्रेशन त्रिपुरा राज्य का है तथा मालिक का नाम संजीत शिल है। इसके साथ ही शराब की पेटियॉ जो कि पंजाब राज्य की होना प्रथम दृष्टया प्रतीत होती है, जिसे जप्त किया गया है। शराब के प्रदायकर्ता व ग्राह्य करने वाली पार्टी के संबंध में पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है।

राकेश कुमार विश्वकर्मा

राकेश कुमार विश्वकर्मा

राकेश विश्वकर्मा को मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों से अधिक का अनुभव है। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने पत्रकारिता के लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को 'वायरल' बनाने के साथ-साथ राजनीति और मनोरंजन जगत पर भी विशेषज्ञता हासिल की है।

Live TV