मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एक बड़ा हादसा होने की खबर आ रही है। बरगवां थाना क्षेत्र के कसर के खैरीडाढ़ में एक परिवार में खुशी का दिन मातम में तब्दील हो गया। आपको बता दें की घर के समीप बोरवेल में तीन साल की मासूम बच्ची गिर गई। जिसकी सूचना जिला प्रशासन को दी गई। सूचना मिलते ही सिंगरौली कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, सिंगरौली एसपी निवेदिता गुप्ता, चितरंगी एसडीएम सुरेश जादव, दुधमानियां तहसीलदार सारिका परस्ते समेत बरगवां थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
मध्य प्रदेश के सिंगरौली में 3 साल की मासूम बोरवेल में गिरी, प्रशासन का रेस्क्यू जारी pic.twitter.com/7DXirzmU1Z
— Rakesh Kumar Vishwakarma (@RakeshK06095849) July 29, 2024
वहीं मौके से प्रशासन की टीम की ओर से बचाव कार्य शुरू किया गया है, जहां अभी एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड मौजूद हैं, वहीं 3-4 JCB खुदाई कर बचाव कार्य में लगी हैं। स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक खैरीडाढ़ के राम प्रकाश साहू की जो बच्ची सौम्या साहू बोरवेल में गिरी है उसका आज तीसरे साल का जन्मदिन था। और जिस बोरवेल में वो गिरी है वो किसी और का नही बल्कि राम प्रकाश का ही था। जो खुदाई के बाद वैसे ही पड़ा था, जिसकी गहरे अभी भी 30 फीट के लगभग बताई जा रही है।
जिला प्रशासन की ओर से अभी रेस्क्यू जारी रहा और कड़ी मसक्कत के बाद 6:30 घंटे यानि दोपहर 4 बजे से खुले बोरवेल में गिरी सौम्या रात 10:30 बजे रेस्क्यू कर बाहर निकाली गई। जिसकी हालत गंभीर बनी रही, जिसे तत्काल बाहर निकलकर स्वास्थय ठीक के लिए अस्पताल ले जाया गया।