Singrauli News : मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एनसीएल में कल से चल रही छापेमारी में बड़ी बातें सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि जबलपुर में डीएसपी के पद पर तैनात जय जोसेफ दामले को भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। उन पर पिछले परीक्षणों में रिश्वत लेने का भी आरोप लगाया गया है।
सीबीआई दिल्ली को 550 करोड़ रुपये के घोटाले की शिकायत मिली थी। जिसके बाद कल से ही सीबीआई की टीम डीएसपी के साथ जबलपुर से लेकर सिंगरौली तक घोटाले में शामिल लोगों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। सूत्रों की मानें तो सीबीआई सीजेएम जयंत प्रोजेक्ट मुरली समेत एनसीएल के दो पूर्व सीएमडी पीके सिन्हा और भोला सिंह को भी पूछताछ के लिए बुला सकती है।
रवि सिंह संवादीकर इन अधिकारियों के काफी करीबी थे। डीएसपी और रवि सिंह को कल शाम जिला अदालत में पेश किया गया। जिसे कोर्ट ने एहतियातन हिरासत में लेकर सीबीआई को सौंप दिया है। आज सुबह से ही एनसीएल के निदेशक तकनीकी योजना एवं परियोजना सुनील प्रसाद और निदेशक विजिलेंस रवींद्र प्रसाद के घर पर सीबीआई की टीम छापेमारी में शामिल है। सूत्रों का यह भी कहना है कि कल सीबीआई द्वारा उनके दरवाजे पर दस्तक देने के बाद से विजिलेंस निदेशक रवींद्र प्रसाद घर पर नहीं हैं।