सागर। जिले के शाहगढ़ क्षेत्र मे नाबालिग ने स्कूल मे जिस नवजात बच्चे को जन्म दिया था उस नवजात बच्चे का शव श्मशान घाट में अधजला अवस्था मे मिला है। बच्चा जन्म के समय स्वस्थ और जीवित था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बंडा क्षेत्र के दलपतपुर चौकी क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल के पीछे श्मशान घाट पर एक नवजात बच्चे का शव अधजला अवस्था मे मिला है। दरअसल सरकारी स्कूल मे एक किशोरी 11वी क्लास की छात्र है जो 3 दिसंबर को स्कूल पढ़ने के लिए गई हुई थी जहां किशोरी का अचानक पेट दर्द करने लगा जिसपर स्कूल के शिक्षकों ने तुरंन्त छात्र की माँ को फोन करके सूचना दिया हालांकि छात्र की माँ के आने से पहले किशोरी ने नवजात बच्चे को जन्म दे दिया। आज नवजात बच्चे का शव शाहगढ़ के श्मशान घाट में अधजला अवस्था मे मिला था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच मे जुट गई थी। पुलिस जांच में पता चला कि नाबालिग को घर में अकेला पाकर उसके चाचा ने ही दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। उक्त मामले मे पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने बताया, ‘स्कूल स्टाफ के बयान लिए गए हैं। पुलिस ने स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर सुरक्षा में लिया है।’ एसडीओपी शिखा सोनी ने कहा, ‘शासकीय स्कूल के पीछे अधजली अवस्था में नवजात का शव मिला था। प्राथमिक जांच में सामने आया कि प्रसव के बाद नवजात को जलाया गया है।’