खंडवा। जिले मे एक थाना प्रभारी को आशिकी का ऐसा भुत सवार हुआ की उसने एक शादी शुदा महिला को घर से उठा ले जाने की धमकी तक दे डाली। एसपी ने टी आई को जमकर लगाई फटकार लगाते हुए टी आई को सस्पेंड कर विभागीय जाँच का आदेश दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरा मामला जिले के हरसूद थाने के थानेदार का है। थानेदार को आशिकी का ऐसा भुत सवार हुआ की उसने एक शादी शुदा महिला को घर से उठा ले जाने की धमकी तक दे डाली। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने टी आई को सस्पेंड कर दिया है। दरअसल एक महिला अपनी पति की शिकायत लेकर हरसूद थाने गई हुई थी जहां थानेदार ने महिला से उसका मोबाइल नंबर ले लिया और उसके पति को इस अंदाज में धमकाया कि महिला भी टीआई की कायल हो गई उसके बाद टीआई कोरी महिला को सोशल मीडिया पर बार-बार मैसेज भेजने लगे। इसी दौरान महिला एंव उसके पति का राजीनामा हो गया। लेकिन टी आई महिला के पीछे पड़ गये जिससे परेशान होकर महिला ने टी आई की शिकायत पुलिस अधीक्षक से कर दी। महिला ने पुलिस अधीक्षक को सोसल मीडिया का चैटींग का पूरा सबूत दिखाते हुये हरसूद थाने के टीआई अमित कोरी पर आरोप लगाया है की टीआई उसके साथ छेड़छाड़ करते हैं जिसका वह जब विरोध करती है तो टी आई उसे घर से उठा ले जाने की धमकी देते है पीड़ित महिला का आरोप है की टी आई ने एक दिन उसका हाथ पकड़कर जबरदस्ती करने का प्रयास कियाजिसपर उसने भाग कर अपनी लाज बचाई थी। पीड़िता की मां का आरोप है की टी आई कोरी उसके बेटी को मैसेज कर इमोशनल ब्लैकमेल करते थे। टीआई बोलते थे कि पति को छोड़कर मेरे साथ रहो। मैं इंदौर में एक फ्लैट दूंगा और 6 महीने से रोज कार से 4-5 राउंड लगाते हैं।
पुलिस अधीक्षक ने टी आई को किया सस्पेंड- पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने जमकर लगाई फटकार लगया और टी आई को सस्पेंड कर दिया है एंव उक्त मामले की विभागीय जांच के लिए एडिशनल एसपी को निर्देश दिए हैं।