सतवार। जिले मे सांप एंव नेवले के बीच घमासान युद्ध हुआ जहां दोनों लगभग आधे घंटे तक युद्ध चला और सांप की मौत हो गई।
प्राप्त जानकरी के अनुसार जिले के वार्ड-3 के ताज़ स्कूल के पास एक दूसरे के जानीदुश्मन सांप एंव नेवले के बीच घमासान युद्ध हुआ। सांप एंव नेवले के बीच सड़क पर घमासान युद्ध हो ग़या युद्ध के दौरान सांप अपना फन उठाकर नेवले पर वार करता तो नेवला सांप के फन को कुचलने की कोशिस करता। नेवले ने सांप पर कई बार वार कर दिया जिससे सांप जख़्मी हो ग़या और उसकी मौत हो गई।