नरसिंहपुर । करेली जिले में वैवाहिक कार्यक्रम से लोगों को लेकर सतधारा से बांसखेड़ा जा रही बस सड़क हादसे का सीकार हो गई। यह हादसा जिला मुख्यालय से करीब 10 किमी दूर लिंगा बायपास के पास सड़क हादसे में गुरुवार की रात 10.30 से 11 बजे के बीच पारुल ट्रेवल्स बस क्रमांक एमपी 17 पी 0286 में सवार तीन लोगों की मौत हो गई और हादसे में 18 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिसबल मौके पर पहुंच घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजावाया जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
Bus Accident: नरसिंहपुर जिले में बस दुर्घटना, तीन यात्रियों की मौत #mpnews #busaccident #narsinghpur #Naidunia https://t.co/buuUFgMgPh pic.twitter.com/17i2MaA3DE
— NaiDunia (@Nai_Dunia) February 23, 2023
सड़क हादसे में बस में सवार तीन की मौत, 18 घायल
दुर्घटना लिंगा बाइपास के पास हुई। यहां एक यात्री बस पलट गई। इससे तीन यात्रियों की मौत और 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए।#busaccident #mpnews #Naidunia https://t.co/buuUFgMgPh pic.twitter.com/asa0XZRVJl
— NaiDunia (@Nai_Dunia) February 23, 2023