आलीराजपुर। जिले के जोबट थाना क्षेत्र में दो सगी बहनो ने खेल-खेल मे बाथरूम के पास रखे फिनाइल पी लिया जिससे दोनों बहनो की मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के जोबट थाना क्षेत्र में फिनाइल पीने से दो सगी बहनो की मौत हो गई है। दरअसल जोबट थाना क्षेत्र के आम्बुआ के बावड़ी गाँव निवासी एक परिवार पिछले कई सालो से जोबट मे रह रहे थे जिनकी तीन एंव डेढ़ साल की बेटियाँ घर मे खेल रही थी और खेलने के दौरान दोनों बच्चियो ने थरूम के पास रखे फिनाइल पी लिया जिससे दोनों बहनो की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस एंव फोरेंसिक टीम जांच मे जुट गई। पुलिस ने दोनों बहनो की शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।